IGNOU NEWS - इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने मेन स्ट्रीम कोर्सेस के साथ छात्रों की रुचि को ध्यान में रखकर भी कोर्स शुरू किए हैं। इसी के साथ ज्योतिष पर भी हिंदी मीडियम में एमए करवाया जा रहा है। इग्नू सभी जिलों में आईटीआई में एक्सेंटशन सेंटर खोल रहा है।
इग्नू के अधिकारियों के मुताबिक पारंपरिक कोर्सेस के अलावा ऐसे कोर्स भी शुरू किए गए हैं, जो स्टूडेंट्स काे अपडेट करते हैं और नॉलेज बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि नए सेशन से राइट टू इंफॉर्मेशन (RTI) पर भी कोर्स शुरू किया जा रहा है। इग्नू ने इवेंट मैनेजमेंट पर भी डिप्लोमा शुरू किया है।
इग्नू ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा के उद्देश्य से हिंदुस्तानी म्यूजिक ऑनर्स भी शुरू किया है। इसी के साथ अर्बन प्लान (स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट) पर भी कोर्स शुरू किया गया है। इग्नू के अधिकारियों ने बताया कि यह एक साल का डिप्लोमा काेर्स है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.