कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े हुए भारत के लाखों कर्मचारी इन दिनों ई-नॉमिनेशन फाइल कर रहे हैं। बहुत सारे कर्मचारियों की प्रोफाइल पिक्चर अपलोड नहीं है।इसके कारण उनके अकाउंट में अनेबल टू प्रोसीड का मैसेज दिखाई दे रहा है और वह नॉमिनेशन फाइल नहीं कर पा रहे हैं। यहां ध्यान से पढ़िए कि अपने अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर कैसे अपलोड करें कि रिजेक्ट ना हो।
EPFO अकाउंट में प्रोफाइल फोटो अपलोड करने का तरीका
- फोटोग्राफ एक डिजिटल कैमरे का उपयोग करके लिया जाना है।
- अपलोड करने से पहले फोटोग्राफ 3.5 सेमी x 4.5 सेमी के आकार तक सीमित होना चाहिए।
- फोटो के 80% भाग में चेहरा दिखाई देना चाहिए और दोनों कान दिखाई देने चाहिए।
- इमेज JPEG या JPG या PNG फॉर्मेट में होनी चाहिए।
EPFO प्रोफाइल फोटो से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
- कोई भी अच्छी क्वालिटी का स्मार्टफोन एक डिजिटल कैमरा भी होता है लेकिन बेहतर होगा एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद ली जाए। वह ना केवल फोटो फ्रेम में 80% चेहरा दिखाएगा बल्कि 3.5 सेमी x 4.5 सेमी के आकार का फोटो JPEG, JPG और PNG तीनों फॉर्मेट में आपको (ईमेल एवं व्हाट्सएप पर) उपलब्ध करा देगा।