भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र ने मध्यप्रदेश में संचालित सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों के मास्टरों को FLN हेतु गाइडलाइन जारी कर दी है। यह ट्रेनिंग ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के सभी प्राचार्य डाइट और जिला परियोजना समन्वयक को जारी पत्र क्रमांक 3029 दिनांक 2 मई 2022 जो एमपी एजुकेशन पोर्टल पर दिनांक 5 मई 2022 को अपलोड किया गया, के अनुसार FLN हेतु प्रत्येक ब्लॉक से मास्टर ट्रेनर्स को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण भोपाल में दिया जा रहा है।
इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने ब्लॉक में स्थित सभी स्कूलों में कक्षा एक एवं कक्षा दो में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है। इस हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यह प्रशिक्षण 5 दिनों का होगा। सभी प्राइमरी स्कूलों से एक शिक्षक को बुलाया गया है। जिन प्राइमरी स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं है वहां से अतिथि शिक्षक को बुलाया गया है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.