दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट कब और कहां हुआ था, यहां पढ़िए- GK in Hindi

रोड एक्सीडेंट हर रोज होते हैं और अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन (आईआरएफ) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 12.5 लाख लोगों की प्रति वर्ष सड़क हादसों में मौत होती है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि ट्रैफिक के कारण रोड एक्सीडेंट होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का पहला रोड एक्सीडेंट कब और कहां हुआ था। उस समय जहां एक्सीडेंट हुआ कितना ट्रैफिक था। पढ़िए एक मजेदार जानकारी, जो आपको एक स्पेशल बनाती है:- 

दुनिया का पहला रोड एक्सीडेंट सन 1834 में हुआ था

कुछ लोग दावा करते हैं कि दुनिया का पहला एक्सीडेंट सन 1834 में हुआ था। जॉन स्कॉट रसेल नाम के एक व्यक्ति की स्टीम कार में विस्फोट हुआ था। इस हादसे में चार लोगों की जान गई थी, यह एक्सीडेंट तो था परंतु इसे रोड एक्सीडेंट कहना ठीक नहीं होगा, क्योंकि यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ था। कार में विस्फोट हो गया था और यात्रियों की मृत्यु हो गई थी। एक अन्य रिकॉर्ड से पता चलता है कि सन 1869 में आयरलैंड में एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मशहूर खगोल शास्त्री मैरी वार्ड की मौत हो गई थी। सड़क पर मोड़ के दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ था, परंतु क्या इसे रोड एक्सीडेंट कहा जा सकता है। 

World's First Automobile Accident

यदि सन 1869 वाले आयरलैंड के एक्सीडेंट को रोड एक्सीडेंट नहीं कहेंगे तो वाहन भिड़ंत की घटना दुनिया में सबसे पहले सन 1891 में ओहियो शहर में हुई थी। ओहियो के इतिहास में इसे World's First Automobile Accident टाइटल के साथ दर्ज किया गया है। जॉन विलियम लैंबर्ट ने पहली सिंगल सिलिंडर गैसोलीन से चलने वाली कार का निर्माण किया था। यह कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई थी। 

दुनिया की पहली दो कारों की भिड़ंत, कार एक्सीडेंट

यदि दो कारों की भिड़ंत की बात करें तो दुनिया का सबसे पहला रोड एक्सीडेंट सन 1895 में अमेरिका के ओहियो शहर में हुआ। यहां दो कारें आपस में सीधे टकरा गई थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि रोड पर कोई ट्रैफिक नहीं था केवल 2 कार चल रही थी। दोनों ओवरस्पीड के कारण टकराई। इस हादसे में किसी की मृत्यु नहीं हुई। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article 

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

(इसी प्रकार की मजेदार जानकारियों के लिए जनरल नॉलेज पर क्लिक करें) 
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi,  general knowledge questions with answers, gk questions for kids, )

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });