चिप्स अब भारत में बेहद पॉपुलर फूड प्रोडक्ट हो गया है। ट्रैवल के दौरान, क्रिकेट मैच के समय, मूवी देखते टाइम चिप्स हमेशा साथ होता है। कुछ बच्चों के लिए तो मैगी की तरह चिप्स डेली नीड में शामिल हो गया है। आपने देखा होगा चिप्स के ऊपर लाइने बनी होती हैं। सवाल यह है कि यह लाइन क्यों बनाई जाती है। कोई मार्केटिंग का फंडा है या इसके पीछे कोई और भी बात है। आइए पता लगाते हैं:-
90 के दशक तक आलू चिप्स घरों में बनाए जाते थे। उस समय चिप्स पर कोई लाइन नहीं होती थी। अभी भी लोकल चिप्स पर लाइन नहीं होती लेकिन ब्रांडेड चिप्स जो पैकेट में मिलते हैं, उनमें हमेशा लाइन होती है। दरअसल इसके पीछे मार्केटिंग फंडा तो है लेकिन उससे ज्यादा उपभोक्ता का आनंद छुपा हुआ है।
लाइन वाला चिप्स स्लिप नहीं होता। खाते समय ध्यान नहीं रखना पड़ता। सबसे खास बात यह है कि चिप्स को स्वादिष्ट बनाने के लिए जिस मसाले का उपयोग किया जाता है। वह मसाला इन लाइनों के भीतर ही जमा होता है। यदि लाइने नहीं होंगी तो चिप्स में मसाले का बैलेंस बिगड़ जाएगा। इन लाइनों के कारण ही पैकेट के अंदर हर चिप्स का स्वाद एक जैसा होता है।