सिंधिया को हराकर GUNA-SVP के लोग रो रहे हैं, जिंदगी भर पश्चाताप नहीं कर पाएंगे: दर्जा मंत्री दंडोतिया

ग्वालियर
। कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बाद दर्जा मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने भी दावा किया है कि 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट ना देकर जनता पछता रही है। उल्लेखनीय है कि 2019 में यहां से जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी यादव को जिताया था। 

भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन गिर्राज दंडोतिया ने अपने एक मित्र पत्रकार को बुलाकर, एक पहले से लिखा हुआ बयान पढ़ा। उन्होंने कहा कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर जनता को बहुत दुख हुआ है। गुना और शिवपुरी के लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं कि हमने कैसे, एक ऐसे लीडर को हरा दिया कि हम उसका जिंदगी भर भी पश्चाताप करेंगे तो वह कम होगा। 

इससे पहले कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के एक बयान पर बवाल उठ गया। उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया से जनता की तरफ से माफी मांगी। इसके बाद भाजपा नेता एवं सांसद डॉक्टर केपी यादव भड़क उठे। उन्होंने मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को मूर्ख करार दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });