GWALIOR NEWS- पुलिस आरक्षक भर्ती घोटाला, पांच सिपाहियों के खिलाफ FIR दर्ज, सभी फरार

ग्वालियर।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में तैनात 5 आरक्षकों पर FIR दर्ज की गई है। पांचों पुलिसकर्मियों द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में दतिया पुलिस ने पांचों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

एडिशनल एसपी कमल मौर्य के मुताबिक शिकायत मिली थी कि कुछ आरक्षकों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी पाई है। शिकायत की जांच होने पर पता चला कि ऐसे पांच आरक्षक हैं, जिन्होंने जालसाजी की है। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर सभी के विरुद्ध कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। 

पुलिस लाइन दतिया में पदस्थ आरक्षक कंचन, थाना डीपार में पदस्थ लायकराम मांझी, थाना बड़ोनी में पदस्थ खुमान सिंह, थाना सिविल लाइन में पदस्थ आरक्षक गजराज माझी, पुलिस लाइन दतिया में पदस्थ आरक्षक नीतू मांझी। फिलहाल सभी आरक्षक अभी फरार बताए गए हैं। एडिशनल एसपी ने कहा कि विभाग में इस तरह की जांच समय-समय पर की जाएगी। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!