ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आज सोमवार से स्मार्ट सिटी बसों को फिर से प्रारंभ किया गया है। बसों के संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह बसें केवल अपने स्टैण्ड पर ही रुकेंगी। सिटी बसें दीनदयाल नगर से महाराज बाड़ा तक चलेंगी।
बसों के चलने से यातायात को सुचारू बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही इन बसों के तय स्टेण्ड पर रूकने से जाम से भी मुक्ति मिलेगी। बसों में पहले तीन किलोमीटर का किराया 7 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि इसके बाद प्रत्येक किलोमीटर पर एक रुपये के हिसाब से कराया बढ़ता जाता है। इन बसों में 5 साल तक के बच्चों का किराया नि:शुल्क रहेगा।
यह सुविधायें मिलेंगी
- हर 15 से 20 मिनट में मिलेगी यात्रियों को बस।
- सुबह 8:30 पर बस सेवा शुरू होगी और रात्रि 8 बजे तक चलेगी।
- पहले 3 किमी का किराया 7 रुपये रहेगा, इसके बाद हर एक किमी पर 1 रुपये बढेगा।
- दीन दयाल नगर से महाराज बाडे तक 20 रुपये किराया रहेगा।
- महिलाओ के लिए सीट आरक्षित होगी।
- विकलांग वर्ग को किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट