दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में झांसी में क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार देर रात डॉक्टर किसी काम से ग्वालियर जा रहे थे। तभी रास्ते मे सिंध नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
घटना में डॉक्टर की मौत हो गई। झांसी निवासी 32 वर्षीय डॉ मधुर नायक रेनॉल्ट कार क्रमांक यूपी 93 बीआर 6651 से ग्वालियर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में ग्वालियर झांसी मार्ग एनएच 44 पर सिंध नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में डाॅक्टर की माैके पर मौत हो गई।
टीआई कमल गोयल ने बताया फिलहाल अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होना सामने आ रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है। मधुर नायक मूलत: मऊरानीपुर का रहने वाले हैं। साथी पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.