ग्वालियर। ट्रैफिक पुलिस में तैनात आरक्षक छोटेलाल की गर्मी से मौत हो गई। उस की डेड बॉडी बस स्टैंड पर मिली थी। ड्यूटी डॉक्टर ने लू से मौत की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग द्वारा लगातार चेतावनी जारी की जा रही है।
ट्रैफिक पुलिस ग्वालियर में तैनात आरक्षक छोटेलाल भिंड का रहने वाला था। शायद तबीयत खराब होने के कारण घर आया था लेकिन पहुंच नहीं पाया। बस स्टैंड पर बेहोश हो गया। लोगों को लगा थकान के कारण सो रहा है। जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जेब की तलाशी ली तो उसमें ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस का परिचय पत्र मिला।
पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि लू लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। भिंड पुलिस ने ग्वालियर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.