इंदौर। विवाह के बाद दांपत्य जीवन में विफल हो गए युवक के खिलाफ गुस्साई पत्नी ने FIR दर्ज करा दी है। नवविवाहिता का कहना है कि वह ठगी का शिकार हुई है। एक तो उसके पास कोई डिग्री-डिप्लोमा नहीं है और दूसरा बेडरूम में भी फेल हो गया है।
2 साल में पति सुहागरात नहीं मना पाया
मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है। टीआई ज्योति शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। आरोपी युवक का नाम रोहित है। गुस्साई नवविवाहिता ने ना केवल पति रोहित बल्कि ससुर मधुसूदन, सास रमा और ननंद रुचि के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि सन 2020 में उसकी शादी हुई थी। तब से लेकर अब तक पति सुहागरात नहीं मना पाया।
पति किसी भी परीक्षा में पास नहीं हुआ, न कॉलेज न बैडरूम
युवती ने बताया कि जब भी उसने पास जाने की कोशिश की तो अपनी कमजोरी छुपाने के लिए पति उसके साथ मारपीट करता है। ससुर ने झूठ बोला था कि उनका बेटा MSc पास है। उसके पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही डिप्लोमा (शिकायतकर्ता लड़की ने बीकॉम, MBA, NTT, मास्टर इन फाइन आर्ट और बीएड किया है)।