इंदौर। भिंड कलेक्टर द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किए गए शासकीय शिक्षक नितुल कुमार जैन, कार्रवाई के दिन से ही डिपार्टमेंट के संपर्क में नहीं है, उनका स्थाई पता इंदौर का है इसलिए भिंड से हाई स्कूल के प्राचार्य आरोप पत्र लेकर इंदौर आए और इंदौर कलेक्टर की मदद से उनके घर पर आरोप पत्र चश्मा किया गया।
निलंबित शिक्षक को आरोप पत्र देने भिंड से इंदौर आए स्कूल के प्राचार्य
इंदौर कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर भिंड द्वारा निर्वाचन कार्यों में लापरवाही करने पर शासकीय हाई स्कूल गहेली के शिक्षक श्री नितुल कुमार जैन का निलंबन किया गया था। निलंबित शिक्षक ने निलंबन पत्र और आरोप पत्र प्राप्त नहीं किया था एवं मुख्यालय पर उपस्थित नहीं होते हुए विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहे।
इस संबंध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनाथर तहसील मेहगाँव जिला भिंड के प्राचार्य श्री अजय कुमार विमल ने इसकी सूचना आज कलेक्टर कार्यालय में दी। उनकी सेवा पुस्तिका में दर्ज इंदौर के पते पर नोटिस भी चस्पा किया। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.