जबलपुर। मध्यप्रदेश में जबलपुर, भोपाल ग्वालियर के बीच हवाई सेवाएं प्रारंभ की जा रही है। यह सेवाएं 4 जून से शुरू की जाएगी। इसका लाभ यात्रियों को सप्ताह के 3 दिन मिलेगा।
सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को यात्रियों को ये सुविधा मिलेगी। इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों के समय के साथ ही ट्रेनों में दबाव कम होगा। साथ ही जबलपुर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ये फ्लाइट एलायंस एयर कंपनी की ओर से संचालित की जाएगी।
सांसद राकेश सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस फ्लाइट सेवा की जानकारी दी। पोस्ट में लिखा कि ये जबलपुर के साथ-साथ एमपी के लिए बड़ी सौगात है। अब संस्कारधानी प्रदेश की राजधानी और ग्वालियर से सीधा जुड़ जाएगा। इंदौर के साथ भी पहले से जुड़ा है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.