जबलपुर। जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आया है। रांझी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी मामले की जांच कराई जा रही है।
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र आदर्श बागरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। 28 मार्च की शाम कॉलेज से घर जा रहा था। तभी कॉलेज के ही फाइनल ईयर के छात्र शुभम पाटीदार, नीरज परमार, पराग तिवारी, गौरल किसेमर, मनीष नागरे, लीवेश सैनी व अंकित विश्वकर्मा घसीट कर हॉस्टल के अंदर ले गए।
छात्र के द्वारा कारण पूछने पर सीनियर छात्रों ने बेल्ट उतार कर जमकर पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद छात्र ने रांझी थाने में मामला दर्ज कराया हैं। वही रांझी पुलिस ने छात्र को मुलाहिजा के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.