JABALPUR NEWS - सहायक प्रबंधक के घर लोकायुक्त ने छापा

NEWS ROOM
जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त ने आज आय से अधिक संपत्ति मामले में सहायक प्रबंधक के घर में दबिश दी। सर्चिंग में 1 करोड़ 41 लाख की संपत्ति का अब तक खुलासा हो चुका है। 12 सदस्यीय सर्चिंग की कार्रवाई अभी जारी है।

जबलपुर लोकायुक्त में डीएसपी जेपी वर्मा की अगुवाई में आज सहायक प्रबंधक संतोष भगत के करौंदा बेहरा और विरसा स्थित मकानों पर लोकायुक्त ने छापा मारा। आरोपी के खिलाफ बेनामी संपत्ति जुटाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। जेपी वर्मा की अगुवाई में निरीक्षक कमल सिंह उईके सहित 12 सदस्यीय टीम ने पूरे ऑपरेशन को सफल बनाया।

अभी तक मिली कुल संपत्ति  

घर की इन्वेंटरी 6.05 लाख रुपए। बैंकों की एफडी 15 लाख रुपए। एलआईसी पर 5.25 लाख रुपए।कृषि सहित अन्य भूमि से संबंधित दस्तावेज 28 लाख 77 हजार 899 रुपए। बिरसा स्थित 2 भवन लागत 50 लाख रुपए। बालाघाट स्थित भवन निर्माण लागत 30 लाख रूपए।  जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!