जबलपुर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कल मंगलवार 31 मई को जबलपुर प्रवास के कार्यक्रमों में आंशिक संशोधन हुआ है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंधिया नई दिल्ली से अलायंस एयर के विमान द्वारा मंगलवार की सुबह 9.15 बजे जबलपुर आयेंगे तथा सुबह 9.45 से 12.15 बजे तक मानस भवन में केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ऑनलाइन संवाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री दोपहर 12.20 बजे केशव कुटी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय का नाम) पहुंचेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे सांसद श्री राकेश सिंह के साउथ सिविल लाइन स्थित निवास जायेंगे। श्री सिंधिया दोपहर 2:05 बजे पूर्व सांसद श्रीमती जयश्री बैनर्जी से सिविल लाइन स्थित उनके निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट करेंगे तथा दोपहर 2:30 बजे विधायक श्री अशोक रोहाणी के सिविल लाइन स्थित निवास, दोपहर 3.15 बजे विधायक श्री अजय विश्नोई के नयागांव स्थित निवास एवं दोपहर 3.30 बजे अरविंद पाठक के पीपी कॉलोनी स्थित निवास पर भी सौजन्य भेंट करने पहुंचेंगे।
केन्द्रीय मंत्री शाम 4.30 बजे डुमना एयरपोर्ट पर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 5.30 बजे विमानतल के विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद 6.50 बजे स्पाइस जेट के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।