जबलपुर। बीकॉम की एक छात्रा ने समझदारी से काम लिया और शोषण का शिकार होने के बजाय सब कुछ परिवार वालों को बता दिया। नतीजा, रीवा में बैठकर छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मामला भी सोशल मीडिया से शुरू हुआ। लड़की जबलपुर जिले के रांझी इलाके में रहती है। लड़का उसी की जाति का है। कुछ दिनों पहले उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। सामान जाति का होने के कारण लड़की ने एक्सेप्ट कर ली। लड़के ने बड़ी चतुराई से लड़की का मोबाइल नंबर निकाला और उसके कुछ फोटो कलेक्ट कर लिए फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
शुरुआत के 4-6 दिन तो लड़की तनाव में रही लेकिन फिर उसने ब्लैकमेल होने के बजाय अपने परिवार को सब कुछ बताने का डिसीजन लिया। परिवार वालों ने पुलिस से शिकायत की। साइबर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की तो पता चला कि लड़का रीवा में बैठा है। पुलिस की टीम रवाना हुई और उसे उठा लाई। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.