ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की तारीख में बढोतरी की है। अब विद्यार्थी 9 मई तक फार्म भर सकते हैं। पहले फार्म भरने की अंतिम तारीख 6 मई थी। अब जेयू ने तीन दिन और बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही जेयू ने परीक्षा कराने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
15 से 20 मई के बीच परीक्षा शुरू कराने की योजना बनाई है। 4 मई तक स्नातक प्रथम वर्ष के 35 हजार नियमित और 7 हजार असंस्थागत (प्राइवेट) विद्यार्थियों ने फार्म भर दिए हैं। जबकि आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के जरिए 1.15 लाख छात्रों ने जेयू से संबद्ध कालेजों में प्रवेश लिया है। अभी भी 70 हजार से अधिक छात्रों के फार्म भरे जाना है।
स्नातक की परीक्षा नई शिक्षा नीति के तहत होगी, जिसमें पेपर (70 थ्योरी, 30 आंतरिक मूल्यांकन) 100 अंक होगा।उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.