Kendriya karmchari DA NEWS- 18 महीने का एरियर एकमुश्त देने की तैयारी

Bhopal Samachar
Central government of India
के employees के लिए good news है। भारत सरकार 18 महीने का एरियर एकमुश्त देने की तैयारी कर रही है। प्रपोजल रेडी है। अप्रूवल के लिए कैबिनेट मीटिंग में भेजा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ₹200000 तक का पेमेंट एक साथ किया जाएगा। 

सातवां वेतनमान के तहत कर्मचारियों का जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का महंगाई भत्ता का भुगतान रुका हुआ है। कर्मचारी संगठन लगातार एकमुश्त एरियर के भुगतान की मांग कर रहे हैं। बताया गया है कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र JCM की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में DA एरियर के डायरेक्ट सिंगल पेमेंट पर चर्चा होनी है। 

बताया गया है कि लेवल 1 के कर्मचारियों का अधिकतम ₹37000 और लेवल 13 के कर्मचारियों का अधिकतम 218200 रुपए एरियर बनता है। इस बात पर सहमति बन रही है कि ₹200000 तक के एरियर का पेमेंट एक साथ किया जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!