Maulana Azad National Institute of Technology, Bhopal द्वारा गर्मी की छुट्टियों में हॉस्टल का किराया ₹10000 निर्धारित किया गया है। नोटिस जारी किया गया है कि यदि 15 मई तक हॉस्टल खाली नहीं किया तो ₹10000 जमा करने होंगे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालित सरकारी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को मैनेजमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है। कहा गया है कि जिन कक्षाओं की गर्मियों की छुट्टियां शुरु हो गई है उनके विद्यार्थी हॉस्टल खाली करके चले जाएं। हॉस्टल खाली करने के लिए 15 मई 2022 तक का समय दिया गया है।
मैनिट मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि UG फर्स्ट ईयर, एमटेक और पीएचडी के केवल उन विद्यार्थियों को हॉस्टल में रहने की छूट दी गई है जिनकी कक्षा एवं परीक्षाएं इस अवधि में संचालित होने वाली है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.