भोपाल। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा गांधी मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट का प्रवेश निरस्त कर दिया है। सभी के खिलाफ परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप थे जो इन्वेस्टिगेशन के दौरान सही पाए गए और न्यायालय में चार्जशीट पेश की गई है।
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश क्रमांक 281 परीक्षा दिनांक 27 मई 2022 के अनुसार अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल द्वारा बताया गया है कि व्यापम घोटाले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा बताया गया है कि MBBS के 10 विद्यार्थी उनकी इन्वेस्टिगेशन में दोषी पाए गए हैं। सभी के खिलाफ MP recognised examination act 1937 की विभिन्न धाराओं के अलावा आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत चार्जशीट पेश की गई है। इन सभी स्टूडेंट्स ने सन 2009 2010 में गांधी मेडिकल कॉलेज में MBBS के लिए एडमिशन लिया था।
MBBS स्टूडेंट्स की लिस्ट जिनके एडमिशन निरस्त हुए
- रविकांत खरे
- रवि शंकर सिंह
- रूप सिंह रावत
- तरुण सागर
- हरीश अहिरवार
- मनोज अलावे
- कृष्ण कुमार जायसवाल
- अर्पित साहू
- प्रेम शंकर प्रसाद
- राम कुमार धाकड़
उपरोक्त सभी एमबीबीएस स्टूडेंट्स के नामांकन एवं सभी परीक्षाएं निरस्त की गई है।