MP chunav news- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण कार्यक्रम की घोषणा

Bhopal Samachar
भोपाल
। पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वह इसके बारे में सभी संबंधित लोगों को सूचित करें। 

मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं सभी सीईओ जिला पंचायत के नाम पंचायत राज संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी पत्र क्रमांक - पंचा. राज / 2022/719 दिनांक 23/05.2022 में लिखा है कि, मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 32 एवं मध्यप्रदेश पंचायत (उप सरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के अनुसार अध्यक्ष जिला पंचायत के पदों के आरक्षण की कार्यवाही दिनांक 31 मई 2022 (दिन मंगलवार) नियत की गई है।

मध्य प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण कहां होगा

यह कार्यवाही जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी संस्थान) भोपाल के ऑडिटोरियम में दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी। आलोक कुमार सिंह, संचालक, पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश ने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने जिलों में सूचना का प्रचार प्रसार करें ताकि आरक्षण की कार्रवाई में इच्छुक जनप्रतिनिधि, व्यक्ति उपस्थित हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!