भोपाल। मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव EVM नहीं बल्कि बैलेट पेपर के माध्यम से होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों के कलर फाइनल कर लिए हैं। यह इसलिए ताकि कोई कंफ्यूजन ना हो और मतदाता रंग देखकर पहचान सके कि वह ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत अथवा जिला पंचायत के लिए मतदान कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव- किसके मतपत्र का रंग कैसा होगा
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र इस्तेमाल होगा। पंचायत निर्वाचन-2022 मतपत्र और मतपेटी के द्वारा करवाया जाएगा। पंचायत चुनाव 3 चरणों में होंगे।
वहीं, नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को बुलाई गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त 27 मई को शाम 4 बजे से नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव-2022 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।