College of Agriculture Indore में विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कृषि मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को 5 जून तक का अल्टीमेटम दिया।
कृषि महाविद्यालय इंदौर के दरवाजे पर स्टूडेंट्स विरोध का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए। यहां कृषि मंत्री एवं मुख्यमंत्री नारेबाजी की गई और फिर कलेक्टर ऑफिस जाकर मुख्यमंत्री, उद्यानिकी मंत्री और कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। विद्यार्थियों ने सरकार को 5 जून तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 6 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई है। स्टूडेंट्स निजी करण और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
बसों का किराया घटाया
ईंधन (पेट्रोल एवं डीजल) की कीमतों में कमी के कारण, ओडिशा सरकार ने अपने 26 मई के आदेश में राज्य के भीतर चलने वाली टाउन बसों के अलावा अन्य स्टेज कैरिज का किराया कम कर दिया है।