MP higher education कर्मचारियों की समस्या समाधान के लिए लास्ट डेट निर्धारित

भोपाल।
मध्य प्रदेश शासन के कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा द्वारा समस्त अतिरिक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा एवं समस्त वि.क.अ. उच्च शिक्षा संचालनालय को निर्देशित किया गया है कि वह शिविर में प्राप्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान निर्धारित की गई अंतिम तारीख से पहले करके शिकायतकर्ता कर्मचारी को सूचित करें।

पत्र क्रमांक 670 दिनांक 13 मई 2022 के माध्यम से कमिश्नर हायर एजुकेशन ने निर्देशित किया है कि उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक
कर्मचारियों / अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु संभाग स्तर पर क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक द्वारा विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 18 एवं 19 अप्रैल 2022 को किया गया था। जिसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वार अपनी समस्याओं / शिकायतों को क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर कार्यवाही
के संबंध में निम्नानुसार निर्देश है : 

1. अतिरिक्त संचालक स्तर तक की शिकातयों की समाधान करते हुए दिनांक 25.05.2022 तक संचालनालय एवं शिकायतकर्ता को अवगत कराना है। 
2. शिविर के माध्यम से संचालनालय स्तर की समस्त प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित शाखा प्रभारी त्वरित कार्यवाही करें तथा शिकायतकर्ता को अवगत कराए। समय सीमा- 25.05.2022 

समस्त संबंधित शाखा प्रभारी प्रतिदिन 04 शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिकायत शाखा प्रभारी विभागीय शिकायतों पर अतिरिक्त संचालकों के माध्यम से प्रतिवेदन प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। शिविर में प्राप्त शिकायतों का समाधान करते हुए 30.05.2022 तक प्रतिवदेन प्रस्तुत करें।  कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!