भोपाल। सरकारी एवं प्राइवेट ITI में NCV और SCVT के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इच्छुक विद्यार्थी अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं अथवा एमपी ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 12 जून 2022 घोषित की गई है। यदि आप निजी स्तर पर अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप से आईटीआई में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपका एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। एमपी ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन के लिए घोषित ऑफिशल वेबसाइट iti.mponline.gov.in ओपन करें एवं दिशा निर्देशों का पालन करें।
उम्मीदवार Customer Care 0755-6720200 पर संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन किओस्क के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।