MP education portal news
बड़वानी। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षक के पद पर नियुक्ति (अतिरिक्त प्रभार) के लिए महिला शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एप्लीकेशन की लास्ट डेट 27 मई 2022 घोषित की गई है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बड़वानी से जारी विज्ञप्ति के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान (सें. एज्यू) जिला बड़वानी अंतर्गत संचालित 06 कस्तुरबा गाँधी बालिका छात्रावास सिलावद, पाटी, निवाली, पलसूद, पानसेमल, धवली, में वार्डन के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाना है। इस हेतु महिला शिक्षक को वर्तमान पदस्थापना के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा।
जिले की शासकीय शालाओं में कार्यरत् महिला उच्च माध्यमिक शिक्षिका / उच्च श्रेणी शिक्षिका / माध्यमिक शिक्षिका / प्राथमिक शिक्षिका से आवदेन आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त पद हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वानी में दिनांक 27/05/2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं शर्ते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर देखा जा सकता है।