भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों से अपील की है कि वह जरूरतमंद और गरीब नागरिकों की मदद करके उनकी दुआएं कमाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन में 2,716 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रशासनिक संकुल भवन का लोकार्पण अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से नहीं कहा परंतु बड़े ही 90 तोले शब्दों में उन्होंने कहा कि केवल अच्छा भवन बनने से कुछ नहीं होता। उसके अंदर अच्छा काम भी होना चाहिए। उनके भाषण का निष्कर्ष इतना था कि, पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में जिस तरह लोकायुक्त और EOW द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था के लिए यह अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम सब की प्राथमिकता आम नागरिक होना चाहिए। हम कोई भी ऐसा काम नहीं करें जिससे लोगों को परेशानी होती हो। इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि सरकारी ऑफिस में लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों का L1 पर ही निराकरण हो जाना चाहिए।
विधायिका न्यायपालिका कार्यपालिका सब के अलग-अलग दायित्व संविधान में बटे हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 29, 2022
मैं मानता हूं कि राजनीतिक नेतृत्व तो महत्वपूर्ण हैं ही, जनता तक ले जाने वाले हमारे अधिकारी कर्मचारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन के माध्यम से ही सरकार अपन https://t.co/MSNWWGksLr pic.twitter.com/CllkSTMdwk