देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर 5 पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कलेक्टर ने कहा है कि कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल जिलाधीश ने गिरदावरी डाटा का सेटेलाईट डाटा से मिलान में भिन्नतता पाई इसलिए उन्होंने पटवारी द्वारा अपने कार्य को पूर्ण रूप से ना किए जाने के कारण निलंबित कर दिया
जारी आदेशानुसार देवास तहसील के पटवारी अजय दायमा, ग्राम लोहरी की पटवारी मोनिका कारपेंटर, ग्राम सुनवानी महाकाल के पटवारी अखिलेश मालवीय, ग्राम बांगड़दा के पटवारी संजय मण्डलोई और ग्राम कैलोद के पटवारी अंकित परमार को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में निलंबित सभी पटवारियों का मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय रहेगा। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.