कटनी। पूरे मध्यप्रदेश में आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया। आंधी पानी के इस दौर में मैहर में माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की जान आफत में पड़ गई। शारदा माता मंदिर का रोपवे बीच रास्ते में ही रुक गया और उसमें सवार श्रद्धालु हवा में झूलने लगे।
बताया जाता है कि मौसम बिगड़ते ही बिजली गुल हो गई। इस वजह से रोपवे की ट्रॉलियां बीच रास्ते में अटक गईं। इस दौरान 28 ट्रॉलियों में करीब 80 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका है। यहां दोपहर करीब 3 बजे आंधी व बारिश होने से लाइट गई और ट्रॉलियों का संचालन बंद हो गया। यहां कुल 32 ट्रॉलियां हैं, जिनमें से 2-2 ट्रॉली हमेशा स्टेशन पर रहती हैं, जबकि बाकी ट्रॉलियां चलती रहती हैं।
मौसम विभाग ने पन्ना, सतना, कटनी, रीवा और उमरियां में अगले कुछ घंटों के दौरान कई इलाकों में 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भी ज्यादा हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। यह इलाके हैं हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.
#Shocking : वीडियो में देखें जब हवा में अटकी सांसें. मैहर में तेज हवाओं के चलते रोपवे ट्रॉलियां बीच हवा में झूलने लगी. दर्जनों लोगों को निकाला गया. झारखंड की खौफनाक याद हुई ताज़ा pic.twitter.com/cfIrzcjV6M
— Ravish Pal Singh (@ReporterRavish) May 23, 2022