रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने रीवा जिले की जवा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार भारद्वाज को उनके सरकारी मकान में गिरफ्तार कर लिया। दावा किया है कि उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि रीवा जिले की जनपद जवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण कुमार भारद्वाज को उनके शासकीय मकान में रौली सरपंच से मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो के बिल पास करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है।
रीवा में आंधी ने तहस-नहस कर दिया
रीवा में तेज आंधी के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन तक छोड़कर भागना पड़ा। हवाएं इतनी तेज थीं कि दो पहिया वाहन चालकों को काफी दूर तक धकेल दिया। पूरे इलाके का जनजीवन प्रभावित हुआ और हजारों लोगों को नुकसान हुआ है।