भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर में EOW की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए पीएचडी डिपार्टमेंट के क्लर्क सैयद मजीद रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। दावा किया है कि MPPHED का क्लर्क अपने ही डिपार्टमेंट के रिटायर कर्मचारी से ₹20000 की रिश्वत ले रहा था।
EOW की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय कर्मचारी प्रेम शंकर प्रधान ने शिकायत की थी कि उनका पेंशन प्रश्न तैयार करने की आवाज में क्लर्क सैय्यद मजीद रहमान द्वारा ₹100000 रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत की पुष्टि करने के बाद रणनीति बनाई गई और शिकायतकर्ता कर्मचारी को ₹20000 रिश्वत देने के लिए भेजा गया।
EOW की टीम सिविल ड्रेस में मौके पर मौजूद थी। जैसे ही कर्मचारी शंकर प्रधान में क्लर्क सैयद मजीद रहमान को EOW द्वारा दिए गए केमिकल युक्त ₹20000 बतौर रिश्वत प्रदान किए, टीम ने पीएचडी डिपार्टमेंट के बाबू को पकड़ लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.