भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारी नेता एवं पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के 4 ठिकानों पर मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है। शुरुआती जांच में लगभग तीन करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मिलने की जानकारी मिली है।
बताया जा रहा है कि EOW ने दिनेश शर्मा के 4 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। मंदसौर में 2 ठिकानों पर, इंदौर एवं भोपाल में दिनेश शर्मा की आय के स्त्रोत एवं संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि EOW को एक शिकायत मिली थी जिसमें दिनेश शर्मा की पूरी प्रॉपर्टी का विवरण था।
मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम यह बता लगा रही है कि दिनेश शर्मा की संपत्ति उनकी लीगल इनकम से मैच करती है या नहीं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया जाएगा। शिकायतकर्ता का दावा है कि दिनेश शर्मा के यहां से EOW को महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त होंगे।