MP NEWS- मंत्रीजी मर्यादा भूले, महिला का घूंघट सरकाया

बड़वानी।
मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम पटेल एक कार्यक्रम में फोटो खिंचवाने के लिए अपनी मर्यादा लांघ गए। दरअसल, प्रदेश में प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं के मूंग वितरण का शुभारंभ शुक्रवार को भोपाल में किया गया। 

CM शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बड़वानी जिले के सजवानी गांव में भी दिखाया जा रहा था। इसमें पशुपालन मंत्री ने बच्चों को मूंग बांटा। इस दौरान आए एक बच्चे के साथ आई उसकी मां का हाथ पकड़कर पहले मंत्री ने खींचा। फिर फोटो खिंचवाने के लिए महिला का घूंघट भी सरका दिया। ताकि फोटो ठीक से आ सके।

कन्याओं का पूजन किया फिर नीचे बिठा दिया

मूंग वितरण कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री ने 9 कन्याओं का माला पहनाकर और तिलक लगाकर सम्मान किया। फिर मिठाई खिलाई। कन्याओं के हाथों में श्रीफल दिया। जैसे ही मंत्री स्टेज पर गए पूजन कर कन्याओं से कुर्सी ले ली गई और जमीन पर बिठा दिया गया। वहीं जब तक मंत्री का भाषण चला कुछ बच्चे इतनी गर्मी में भी धूप में बैठे रहे, वहीं कुछ बच्चों को उनकी मां धूप से बचाती नजर आईं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });