भोपाल। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने नई शिक्षा नीति लागू करने के कारण उपस्थित परेशानियां और उनके निराकरण के विषय में बताया।
MP College news- सभी परीक्षाएं और रिजल्ट 30 जून तक आ जाएंगे
नई शिक्षा नीति में प्राइवेट और गवर्मेंट सेक्टर में दोनों में समान रूप से आगे बढ़ेंगे। नई शिक्षा नीति के माध्यम से हम विश्वविद्यालय की गुणवत्ता पर काम कर रहे हैं। परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ व्यवसायिक पाठ्यक्रम पर भी जोर दिया जा रहा है। इस सत्र के सभी परीक्षा परिणाम 30 जून के अंदर ही आ जाएंगे।
सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसर पद पर प्रतिनियुक्ति भर्ती की जाएगी
इसी माह के आखिरी तक मध्यप्रदेश के 16 शासकीय विश्वविद्यालयों में डिजीलॉकर की सुविधा देंगे, इससे उन्हें जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी को पूरा करने के लिए शासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत विशेषज्ञों को प्रतिनियुक्ति पर बुलाया जाएगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.