भोपाल। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपने काम और डिपार्टमेंट के प्रति काफी सीरियस और लॉयल दिखाई देती हैं परंतु आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न केवल उनके काम में कमी निकाली बल्कि भरे मंच से तंज भी कस दिया।
ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का नाम पुकारते हुए कहा कि, एक कमी लग रही है। इस ट्रेनिंग में भांजियां भी होनी चाहिए थी। चर्चा कर उन्हें भी आगे शामिल किया जाए।
राजनीति में इस तरह की बातें मंच से नहीं की जाती। भारतीय जनता पार्टी में तो किसी भी आयोजन में कमी निकाल कर सबके सामने बताने की परंपरा ही नहीं है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के 5 शब्द (एक कमी लग रही है) काफी गंभीरता से लिए जा रहे हैं। नोट करने वाली बात यह है कि इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उपस्थित थे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।