उज्जैन। मध्य प्रदेश में महाकाल मंदिर के दर्शन करने आई एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई हैं। तनुश्री ने इस घटना की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। तनुश्री ने बताया कि जब वह मंदिर दर्शन करने जा रही थी तभी उनकी कार के ब्रेक फेल हो गए और यह हादसा हो गया।
आज मेरी लाइफ का पहला रोड एक्सीडेंट हुआ: तनुश्री
तनुश्री ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा, आज मेरी लाइफ का पहला रोड एक्सीडेंट हुआ और इसने मेरे विश्वास को और मजबूत बना दिया। वहीं एक्ट्रेस ने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरा आज का दिन बहुत ही एडवेंचर भरा रहा। फाइनली मैंने महाकाल के दर्शन किए।
मंदिर जाते वक्त ब्रेक फेल होने की वजह मेरी कार क्रैश हो गई। इस एक्सीडेंट से मुझे मेरी चोट पर बस कुछ टांके आएं हैं। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.