MP NEWS- गुना में डॉक्टर रघुवंशी के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे

गुना
। सरकारी सेवा में सहायक नेत्र चिकित्सक के पद पर पदस्थ डॉक्टर केपी रघुवंशी के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई सुबह 5:00 बजे से शुरू हुई। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद कार्यवाही की गई। काला धन की तलाश की जा रही है।

गुना जिले के आरोन हॉस्पिटल में पदस्थ सहायक नेत्र चिकित्सक डॉक्टर केपी सिंह रघुवंशी गुना में आकाशवाणी के सामने  ख्यावदा कॉलोनी में रहते हैं। सुबह 5:00 बजे लोकायुक्त की टीम ने उनका दरवाजा खटखटाया और RAID की कार्रवाई शुरू हो गई। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस उनके गांव, घटावदा गांव में भी पहुंच गई है। उनके घर की तलाशी ली जा रही है। 

लोकायुक्त की टीम में 25 अधिकारी एवं कर्मचारी

ग्वालियर लोकायुक्त की 25 सदस्यीय टीम कार्रवाई करने के लिए गुना पहुंची है। इस टीम में दो डीएसपी 6 टीआई भी शामिल है जो सुबह 5 बजे से कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। 1 साल पहले आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त टीम को मिली थी और इसी शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });