भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ के हिंदुत्व पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि कमलनाथ एक सुविधा भोगी हिंदू हैं। एक दिन पहले कमलनाथ ने कहा था कि मैं हिंदू हूं लेकिन मूर्ख नहीं हूं। यहां उल्लेख अनिवार्य है कि जातिवाद की राजनीति कर रहे कमलनाथ की जाति अभी भी एक रहस्य बनी हुई है।
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि कमलनाथ को बार-बार अपने हिंदुत्व को प्रमाणित क्यों करना पड़ता है। हिंदुओं के कष्ट में कमलनाथ कभी उनके साथ खड़े नहीं होते। कश्मीर में उन्होंने कोई मदद नहीं की। सिख दंगों की बात तो सभी जानते हैं। ज्ञानवापी पर भी उन्होंने एक शब्द नहीं कहा, लेकिन वोट मांगने के लिए तिलक और रुद्राक्ष की माला धारण करके फोटो शूट करवाते हैं।
सनद रहे कि पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ लगातार अपने धार्मिक होने की ब्रांडिंग कर रहे हैं। 2 दिन पहले माथे पर तिलक लगाने के लिए मिर्ची बाबा को बुलाया और फोटो जारी करवाया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह हिंदू है लेकिन मूर्ख नहीं है।
कमलनाथ जी सुविधा भोगी हिंदू हैं इसलिए उन्हें बार-बार अपने हिंदू होने का प्रमाण देना पड़ रहा है।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/xKbOFW4gz9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 31, 2022