गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में अधिवक्ता ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर सुसाइड कर लिया,अधिवक्ता मूल रूप से भदौरा के रहने वाले थे।और पिछले 8 साल से जिला न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना में सुगन चौराहे के पास प्रेम प्रसंग में वकील ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। ओमप्रकाश जैन 7-8 साल से कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। पिछले साल उन्होंने एक असिस्टेंट रखी थी। दोनों एक ही समाज के हैं। दोनों में प्यार था। एक महीने पहले युवती ने काम छोड़ दिया। वह अपने पिता की खिलौने की दुकान पर उनका हाथ बंटाने लगी।
अधिवक्ता ने भी उसके ठीक सामने वकील ने भी कपड़ों की दुकान खोल ली। बुधवार रात 9.30 बजे उसने लड़की के सामने ही अपनी दुकान पर गुटके में मिलाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आज सुबह 5.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.