भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी मौजूद हैं। चुनावी चुनौतियां और उनसे निपटने के लिए किए गए सरकारी एवं संगठन स्तर के अभियानों की समीक्षा की जा रही है।
बिजली के लिए विधानसभा सत्र की मांग हास्यास्पद: डॉ नरोत्तम मिश्रा
डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश में कभी-कभी बिजली आती थी, उसका बिजली को लेकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करना काफी हास्यास्पद है। बिजली का बेड़ा गर्क करने के लिए ही दिग्विजय सिंह जी मिस्टर बंटाधार कहलाए थे।
उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक खुला खत लिख कर बिजली के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.
जिस कांग्रेस की सरकार के समय प्रदेश में कभी-कभी बिजली आती थी, उसका बिजली को लेकर विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करना काफी हास्यास्पद है। बिजली का बेड़ा गर्क करने के लिए ही @digvijaya_28 जी मिस्टर बंटाधार कहलाए थे। pic.twitter.com/0BxbyvTWdw
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 9, 2022