मध्य प्रदेश के हर अस्पताल में आयुर्वेद से इलाज होगा, आयुष विंग बनाई जाएगी- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि हर अस्पताल में आयुर्वेद से भी इलाज किया जाएगा। जिला अस्पताल में एक आयुष विंग बनाएंगे। आयुष मंत्रालय में रोगी कल्याण समिति का गठन निश्चित रूप से कर दिया जाएगा, ताकि सबको मदद मिल सके। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में आयोजित अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भारत के राष्ट्रपति महोदय श्री रामनाथ कोविंद इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हैं। राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने कहा कि नीम के पेड़ की छाल से पेट का दर्द, खांसी के लिए अदरक ऐसी अनेक आयर्वुेद पद्धतियां हैं। 

जनजातीय क्षेत्र में सिकल सेल (सिकल सेल एनिमिआ) है। ये अभी तक गया नहीं है। आयुर्वेद, होम्योपैथी के जरिए भी हमें सिकल सेल के इलाज में सफलता मिलेगी। जरूरत है इसे अनुसंधानात्मक प्रामाणिकता प्रदान की जाए। आज भी कई आयुर्वेदाचार्य अत्यंत प्रभावकारी फॉमूर्ले का निर्माण करते हैं। इसका प्रसार किया जाना चाहिए। हमारे जनजातीय वर्ग के पास जड़ी बूटियों का अद्भुत खजाना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });