ग्वालियर। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन– 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के फलस्वरूप आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के खातों के संचालन पर ग्राम पंचायत की प्रशासकीय समिति के प्रधान के हस्ताक्षर से खातों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सभी 846 मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थलों की सभी व्यवस्थाएँ जल्द से जल्द पूर्ण कर लें। साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए बनाए गए सभी 846 मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन भी तत्परता से करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए गए।