Professional Examination Board Bhopal द्वारा madhya Pradesh Police constable recruitment 2020 physical test की नई तारीख घोषित कर दी गई है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट से DOWNLOAD कर सकते हैं।
MPPEB द्वारा जारी Police Constable Recruitment Test - 2020 : Call Letter for Physical Proficiency Test (Re- Scheduled Date / Time) शेष पात्र उम्मीदवारो के लिए विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक 13/05/2022 से दिनांक 02/06/2022 तक प्रभावित होने वाले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु पुनरीक्षित परीक्षा दिनांक 06/06/2022 से प्रारंभ हो रही है। दिनांक 03/06/2022 से 05/06/2022 तक चलने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा यथावत (परिवर्तित रिपोर्टिंग समय के साथ) रहेगी।
उम्मीदवार MPPEB की ऑफिशल वेबसाइट peb.mp.gov.in ओपन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर अथवा रोल नंबर एवं जन्म दिनांक दर्ज करना होगा। सलाह दी जाती है कि कृपया लास्ट डेट का इंतजार ना करें और अपने प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।