मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में कलेक्टर कार्यालय द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विज्ञप्ति क्रमांक 938 दिनांक 6 मई 2022 में बताया गया है कि कुल 14 दुकानों का आवंटन किया जाना है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बैतूल, आठनेर, आमला, मुलताई, घोड़ाडोंगरी और शाहपुर में शासकीय उचित मूल्य की 14 दुकानें ऐसी हैं जहां पर कोई सेल्समैन नहीं है। एक विक्रेता नियम विरुद्ध एक से अधिक दुकानों का संचालन कर रहा है। अतः ऐसी सभी अतिरिक्त दुकानों को आवंटित करना है।
विज्ञप्ति के अनुसार कोई भी उपभोक्ता सोसाइटी, मार्केटिंग सोसायटी, उत्पादक सोसाइटी, संसाधन सोसाइटी, बहु प्रयोजन सोसाइटी, महिला स्व सहायता समूह अथवा संयुक्त वन प्रबंधन समिति, जिसके पास कम से कम 1 वर्ष का अनुभव, आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन एम राशन मित्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करना है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.