MP RSK NEWS- शैक्षणिक सत्र 22-23 में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दिशा निर्देश

भोपाल।
राज्य शिक्षा केंद्र, मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल एवं जबलपुर, समस्त शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, शासकीय शिक्षा मनोवैज्ञानिक एवं सन दर्शन महाविद्यालय जबलपुर, आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान भोपाल, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर और समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के संचालकों एवं प्राचार्य को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के विषय में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

पत्र क्रमांक 1157 के अनुसार SCERT, राज्य शिक्षा केन्द्र की अधीनस्थ संस्थानों में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। संलग्न सूची अनुसार आपके संस्थान / महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम संबंधी प्रवेश प्रक्रिया तालिका में दर्शायी गई निर्धारित तिथि से प्रारंभ होगी। अतः प्रवेश से संबंधित संस्थान स्तर पर की जाने वाली सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करें। 

NCTE से संबंधित पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी संस्थान वर्ष 2022-23 हेतु संबद्धता प्रदान करने वाले निकाय से नवीनतम निरंतरता संबंधी दस्तावेज प्राप्त कर तत्काल ई-मेल rsk.teacheredu@mp.gov.in या te_mpscert@yahoo.com पर प्रेषित करें। इस दस्तावेज के आधार पर ही वर्तमान सत्र में आपके संस्थान के संबंधित पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। 

1. समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालय, 2 वर्षीय डीएलएड 14 मई 2022 से 
2. प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल तथा जबलपुर एवं शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, देवास, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, छतरपुर एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर, 2 वर्षीय B.Ed 20 मई 2022 से 
3. प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल तथा जबलपुर एवं शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, उज्जैन, रीवा, ग्वालियर, छतरपुर एवं राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान जबलपुर, 2 वर्षीय M.Ed 23 मई 2022 से 
4. पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर PPTI- 2 वर्षीय डीपीएसई 14 मई 2022 से 
5. शासकीय शिक्षा मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय जबलपुर- 2 वर्षीय MA शिक्षा मनोविज्ञान 18 मई 2022 से 
6. शासकीय शिक्षा मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय जबलपुर- पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग 18 मई 2022 से 
7. आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान भोपाल- पीजी डिप्लोमा इन टीचिंग ऑफ इंग्लिश 25 मई 2022 से 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!