Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा Assistant Professor Examination 2017 - Vigyapti Regarding 04 Subject Revised Selection list जारी की है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 2392 दिनांक 27 मई 2022 के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित निर्णय दिनांक 29 अप्रैल 2020 एवं 1 सितंबर 2021 के परिपालन में सहायक प्राध्यापक ऑनलाइन परीक्षा 2017 आयोजित की जा कर वर्ष 2019 तालिका में उल्लेखित 4 विषयों के पुनरीक्षित चयन परिणाम घोषित किए गए हैं।
माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा निर्णित याचिका क्रमांक 19393/2019 में पारित निर्णय दिनांक 29.04.2020 एवं याचिका क्रमांक 538/2021 में पारित डब्ल्यू.पी. क्रमांक- निर्णय दिनांक 01.09.2021 के परिपालन में म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग के ई-मेल दिनांक 05.05.2022 के साथ संलग्न पत्र क्रमांक एफ-1-45/2019/38-1, भोपाल दिनांक 05.04.2022 में उल्लेखित मान. उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रकरण 538/2021 में पारित निर्णय दिनांक 01.09.2021 में दिव्यांगजनों के पदों की संख्या को पुनरीक्षित कर 384 की गई है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पदों का पुनरीक्षण किए जाने के उपरांत विभाग के ई-मेल दिनांक 05.05.2022 के साथ संलग्न पत्र क्रमांक एफ-1-45/2019/38-1, भोपाल दिनांक 05.04.2022 के माध्यम से आयोग को विषयवार / श्रेणीवार दिव्यांगजन आरक्षण की नवीन स्थिति के साथ संशोधित पुनरीक्षित पदों के विवरण पत्रक प्रेषित कर पुनरीक्षित चयन सूचियां शीघ्र जारी किए जाने का अनुरोध किया गया है। तदनुसार आयोग द्वारा शुद्धिपत्र क्रमांक 18/07/2017 दिनांक 24.05.2022 के माध्यम से पुनरीक्षित पदों का विवरण जारी किया गया है जिसके अनुसार ही आयोग द्वारा संशोधित पुनरीक्षित चयन सूची जारी किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त मान. न्यायालय के निर्णयों के परिपालन में निम्नांकित 04 विषयों के दिव्यांग श्रेणी के पदों में वृद्धि हुई है परन्तु पर्याप्त संख्या में संबंधित दिव्यांगता प्रकार के मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिव्यांग अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने अथवा दिव्यांग अभ्यर्थी निरंक होने के कारण दिव्यांग श्रेणी में बढ़े हुए पदों की पूर्ति नहीं की जा सकी है जिसका विवरण Click Here निम्नानुसार है।