MPPSC State Service and State Forest Service Examination 2021 news today
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए एक बार फिर से समस्त अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रारंभ कर दी है। दिनांक 23 मई 2022 से 27 मई 2022 तक 5 दिनों के लिए फिर से आवेदन किया जा सकता है एवं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का काम भी इन 5 दिनों में ही किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन क्रमांक 10/2022 दिनांक 22.12.2021 तथा राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 का विज्ञापन क्रमांक 11/ 2022 दिनाँक 22.12.2021 को आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in जारी किया गया था।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के निवासी अभ्यार्थियों का मध्य प्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक सी 3- 8/2016/1/3 दिनांक 4 जुलाई 2019 एवं माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका क्रमांक 5096/ 2022 में पारित अंतिम निर्णय दिनांक 8 मार्च 2022 के परिपेक्ष में आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
ऐसे व्यक्ति जो मध्य प्रदेश के निवासी नहीं है तथा ऐसे जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं, दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए उक्त व्यवस्था के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से प्रारंभ की गई है विज्ञापन की शर्तें पूर्ववर्त ही रहेंगी।