कुछ साल पहले तक माना जाता था कि जो युवक अपनी लाइफ में कुछ अच्छा नहीं कर पाया वह चाय या पान की दुकान चलाता है लेकिन आज चाय की दुकान सबसे लोकप्रिय स्टार्ट अप में से एक है और कुछ ऐसे लोगों को तो आप भी जानते होंगे जो पान की दुकान चलाते हुए करोड़पति हो गए हैं।
पान प्लाजा, एकदम नया बिजनेस कॉन्सेप्ट
पान सदियों से भारत की पसंद रहा है। आज पान की दुकानों की संख्या भले ही कम हो गई है लेकिन पान की वैल्यू बहुत बढ़ गई है। बाजार में ₹25 से लेकर ₹2500 तक के पान मौजूद हैं और आज भी लोग शान से पान खाना पसंद करते हैं। पान प्लाजा बिल्कुल एक नया कॉन्सेप्ट है। यह आम पान की दुकान से अलग है, जो आपके एरिया के तमाम अच्छे परिवारों को आपकी दुकान तक खींच लाएगा।
पान प्लाजा का कांसेप्ट क्या है
पान प्लाजा में सिगरेट और वह तंबाकू उत्पाद नहीं होंगे जो आम बाजार में दिखाई देते हैं।
जहां तक पॉसिबल हो पान की सभी वैरायटी मेंटेन कीजिए।
पान के जितने फ्लावर हो सकते हैं, सभी का कलेक्शन डिस्प्ले कीजिए।
थोड़ी सी प्रैक्टिस से कोई भी अच्छा पान बनाना सीख सकता है।
मीठा पान, बाजार का सबसे पॉपुलर प्रोडक्ट है। महिलाएं और बच्चे पसंद करते हैं।
अनारदाना, संतरे की गोलियां, मीठी सौंफ, चॉकलेट और आइसक्रीम के वह फ्लेवर जो आम बाजार में नहीं मिलते।
इस प्रकार आपका PAN PLAZA एक फैमिली शॉप बन जाएगा।
यदि नहीं पता तो थोड़ा मार्केट रिसर्च कीजिए, बाजार में अच्छे पान की डिमांड और दीवानगी का आलम, मार्जिन और प्रॉफिट आपकी टारगेट से कहीं ज्यादा हो सकता है।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.