हम हमेशा कहते हैं कि यदि आप सोसाइटी की कोई प्रॉब्लम सॉल्व कर रहे हैं तो आपके स्टार्टअप के सक्सेस होने का 100% चांस है। आप एक बाइक और स्मार्टफोन की मदद से ₹30000 मासिक इनकम जनरेट कर सकते हैं। भारत के कई शहरों के लिए यह बिल्कुल न्यू बिजनेस आइडिया है। जिसका नाम है Medical courier service.
ZERO INVESTMENT BUSINESS IDEAS IN INDIA IN HINDI
Medical courier service को जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया की लिस्ट में शामिल किया जाता है। एक बाइक और स्मार्टफोन सभी के पास होते हैं। स्टैंडर्ड मेंटेन करने के लिए आप को अधिकतम ₹10000 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। वैसे ₹2000 के इन्वेस्टमेंट से भी अच्छी शुरुआत होती है।
सोसाइटी की प्रॉब्लम क्या है
दवाइयों की जरूरत सबको पड़ती है। कई बार ऐसा होता है कि कोई व्यक्ति घर में अकेला होता है और उसकी तबीयत खराब हो जाती है। उसके पास डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन है। उसे दवाई चाहिए परंतु बाजार तक नहीं जा सकता। कई सारे युवा घर से बाहर नौकरी कर रहे हैं। शहर में है लेकिन ऑफिस में है। अपने माता-पिता के लिए दवाई भेजना है, इस प्रकार के कई सारे कारण है। हर घर में दवाई खरीद कर लाने वाला हर समय उपलब्ध नहीं होता। आपको केवल यही प्रॉब्लम सॉल्व करनी है।
Medical courier service में क्या करना होता है
आपको क्लाइंट से डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन कलेक्ट करना है। वह आपको व्हाट्सएप के जरिए भी डॉक्टर का पर्चा भेज सकते हैं। मेडिकल स्टोर से उनके लिए दवाई खरीदनी है और डिलीवरी करनी है। क्योंकि आप नियमित सेवाएं दे रहे हैं इसलिए मेडिकल स्टोर संचालक आपको क्रेडिट देंगे। ग्राहक से पैसा प्राप्त करने के बाद आप मेडिकल स्टोर संचालक को उसके बिल का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
Medical courier service को ब्रांड कैसे बनाएंगे
कुछ मोहल्लों में इस प्रकार की सेवाएं पप्पू और बिट्टू भी देते हैं परंतु Medical courier service इससे थोड़ी अलग है।
- आपको अपनी सर्विस का एक आकर्षक नाम रखना है।
- विजिटिंग कार्ड प्रिंट कराने हैं।
- पैकिंग के लिए ब्रांड नेम वाले प्रिंटेड लिफाफे बनाने हैं।
- कम से कम दो टीशर्ट जिसमें आपका ब्रांड नेम प्रिंट हो।
- फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना बिजनेस पेज बनाइए।
- व्हाट्सएप बिजनेस का उपयोग कीजिए।
- गूगल बिजनेस पर अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए।
मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेने के बाद अपने लिफाफे में विजिटिंग कार्ड के साथ डिलीवरी कीजिए। सर्विस के समय यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य कीजिए। आपकी टीशर्ट और विजिटिंग कार्ड न केवल आपकी सर्विस को ब्रांड बना देंगे बल्कि आपको नए ग्राहक और ऑर्डर भी दिलवा आएंगे।
Medical courier service में मुनाफा कितना होता है
- एक व्यक्ति 500 परिवारों वाली टाउनशिप को बहुत आसानी से हैंडल कर सकता है।
- अपने एरिया की सबसे बड़ी मेडिकल स्टोर के साथ टाईअप कीजिए।
- मेडिकल स्टोर संचालक आपको अपने ग्राहकों तक दवाई पहुंचाने के लिए ऑर्डर देगा। इसके बदले आपको एक न्यूनतम इनकम होगी।
- आपके अपने ग्राहकों की तरफ से जो आर्डर मिलेंगे उसमें अच्छा कमीशन मिल जाता है।
- 25% कमीशन 98% दवाइयों में मिलता ही है। कुछ दवाइयों में तो 40% कमीशन मिलता है।
- ₹1000 प्रतिदिन कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.